कोलकाता: बंगाल चुनाव में गठबंधन को लेकर पार्टी में मची आंतरिक कलह के बीच नेताओं के कांग्रेस से बीजेपी में जाने का सिलसिला भी जारी है. अब तक कई दिग्गज हाथ का साथ छोड़ कमल का फूल थाम चुके हैं. बंगाल में जारी इस सियासी उठापटक के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. दिलीप घोष ने कहा कि कांग्रेस में अधीर रंजन का सम्मान नहीं हो रहा है, ऐसे में वे चाहें तो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ऐसे नेताओं के लिए पार्टी में जगह की कमी नहीं है.

दिलीप घोष ने कहा, ''अधीर रंजन जैसे बड़े नेताओं को कांग्रेस पार्टी में सम्मान नहीं दिया जा रहा है, यह ठीक नहीं है. चौधरी अगर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है. अधीर बाबू हमारे पुराने नेता हैं. सीनियर हैं. उस पार्टी में क्यो बेइज्जत हो रहे हैं. दरवाजे खुले हैं, कभी भी आ सकते हैं''

गठबंधन को लेकर कांग्रेस में घमासान, अधीर-आनंद आमने सामने बंगाल में फुरफुरा शरीफ़ दरगाह के पीरज़ादा अब्बास सिद्दीक़ी की पार्टी ISF से गठबंधन को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने सवाल उठा दिए. आनंद शर्मा कांग्रेस के बड़े नेता है. मनमोहन सरकार में सीनियर कैबिनेट मंत्री थे. लेकिन इनकी राय पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को इस कदर चुभ गई कि संबंधों का निर्वाह भी भूल गए. आनंद शर्मा के बयान के बयान को बेतुका बताते हुए अधीर रंजन ने उन्हें खरी खरी सुनाई. अधीर रंजन ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसे अर्मा-शर्मा को बंगाल में कोई जानता तक नहीं है.

यह भी पढ़ें- आपातकाल पर राहुल गांधी बोले- हां वो गलती थी, आज किया जा रहा है संस्थागत ढांचे पर कब्जा दिल्ली MCD उपचुनाव 2021: आज आएंगे 5 सीटों के परिणाम, BJP और AAP के बीच सीधी टक्कर