नई दिल्ली: कांग्रेस से बागी हुए 22 विधायकों ने वीडियो जारी करके दिग्विजय सिंह और उनके साथ आए आठ मंत्रियों के बेंगलुरु आगमन पर सवाल उठाए हैं. विधायकों का कहना है कि जब वह अपनी समस्याएं लेकर इन नेताओं के पास और मंत्रियों के पास जाते थे तब उनकी सुनवाई नहीं होती थी. इनकी क्षेत्र की जनता के मुद्दों को लेकर जाते थे तो बड़े नेताओं के पास तो इनकी सुनी नहीं जाती थी. अब यह हमारे पास क्यों आए हैं? हम अपनी मर्जी से बेंगलुरु में हैं.
वहीं कांग्रेस विधायक इमरती देवी ने कहा, "हम ऐसी कांग्रेस में नहीं रहना चाहते जहां हमारे नेता का सम्मान नहीं होता. हमारा सम्मान नहीं होता. हमारी बात नहीं सुनी जाती. हम अपनी मर्जी से यहां आए हैं. हमें किसी कांग्रेस नेता से नहीं मिलना." दूसरे कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया का कहना है, " हम अपनी सुरक्षा से बेंगलुरु में हैं. हम कांग्रेस पार्टी से और विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं और किसी भी कांग्रेस नेता से अब नहीं मिलना चाहते हैं."
बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कमलनाथ सरकार के 8 मंत्रियों के साथ आज सुबह बेंगलुरु में रामादा होटल के बाहर कांग्रेस से बागी हुए विधायकों से मिलने पहुंच गए थे. पुलिस ने उन्हें होटल के भीतर नहीं जाने दिया. इसके बाद वे होटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
एहतियातन बेंगलुरु पुलिस को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनके साथ आए अन्य मध्य प्रदेश के मंत्रियों को हिरासत में लेना पड़ा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह राज्यसभा के उम्मीदवार हैं और बाकी विधायक भी उनके वोटर हैं. ऐसे में वे बागी विधायकों से मिले बिना नहीं जाएंगे. वहीं देवी का कहना है कि भले ही विधायकों ने वीडियो जारी कर उनसे मिलने का से इनकार कर दिया है लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से इन विधायकों से मिलकर उन्हें मना लेंगे.
ये भी पढ़ें-
Stock Market: बढ़त पर खुलने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 130 अंक गिरकर 30,500 के नीचे आया
सावधान! कोरोना के 10 और मामले सामने आए, भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 147 पहुंची