Vice President Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली मुख्यालय (Delhi Office) में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक (Parliament Meeting) में उपराष्ट्रपति पद (Vice President) के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को उम्मीदवार चुन लिया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इसका ऐलान कर दिया है. जगदीप धनखड़ जुलाई 2019 से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस कार्यकाल के दौरान धनखड़ के रिश्ते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काफी खटास भरे रहे. पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच विवाद जारी रहा जो आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बना रहता था. अब धनखड़ को एनडीए ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है.


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर रहते हुए जगदीप धनखड़ ने सूबे की ममता सरकार पर 'अत्यधिक तुष्टिकरण करने, सांप्रदायिक संरक्षण देने और माफिया सिंडिकेट्स द्वारा राज्य के लोगों से जबरन पैसों की वसूली करने का आरोप लगाया था. वहीं राज्यपाल धनखड़ के इन आरोपों पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार भी चुप नहीं बैठती थी वो भी लगातार धनखड़ पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाया करती थीं. 


अभिषेक बनर्जी पर एक्शन लेने को कहा
राज्यपाल धनखड़ ने न्यायपालिका पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की टिप्पणी के बाद ममता बनर्जी से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था. वहीं इसके पहले ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राज्यपाल को नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री को बनाने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पेश करने का फैसला किया था. इस पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच जमकर तनातनी हुई थी.


बीरभूम हिंसा पर धनखड़ ने बोला था ममता पर हमला
मार्च 2022 में पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले में 8 लोगों की जान चली गई थी जिसके बाद धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया था. प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए धनखड़ ने कहा था, 'राज्य में मानवाधिकारों का खात्मा हो चुका है और कानून व्यवस्था भी ढीली पड़ गई है.' राज्यपाल ने कहा था, 'राज्य हिंसक संस्कृति और अराजकता की चपेट में है.'


बाबुल सुप्रियों की मांग को दरकिनार कर सुर्खियां बटोरी
वहीं एक और मामला था जिसे मीडिया ने खूब चर्चा में बनाए रखा था जब बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हुए थे तब बाबुल सुप्रियो की मांग थी कि उन्हें गवर्नर की बजाए विधानसभा स्पीकर से शपथ दिलवाई जाए. बाबुल सुप्रियों की इस मांग को धनखड़ ने नामंजूर कर दिया था


6 अगस्त को होने हैं उपराष्ट्रपति के चुनाव
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) का इस साल कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है जिसके बाद देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव (Vice President Election 2022) होगा. ये चुनाव 6 अगस्त को होगा और उसी दिन इस चुनाव का परिणाम भी आ जाएगा. उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है. 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जुलाई है. आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में राज्यसभा के 233 सांसदों के साथ ही 12 मनोनीत सांसद  मतलब राज्यसभा के कुल 255 सांसद और लोकसभा के सभी 543 सांसद मतदान करते हैं.


यह भी पढ़ेंः 


Presidential Candidate 2022: देश को पहला दलित, पहला मुस्लिम - राष्ट्रपति कांग्रेस ने दिया, पहली आदिवासी भाजपा ने दिया


Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें