Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भगदड़ में मरने वालों को मोक्ष की प्राप्ति हुई है. उनके इस बयान की बहुत निंदा हुई थी. संतों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान का विरोध किया था. अब इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री की सफाई आई है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया. 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'मुझे इस बात का बहुत दुख है और हृदय में पीड़ा है. उसको लोगों ने जिस तरह से समझा है, मेरा मतलब वो नहीं था. राजनेता अपना-अपना काम कर रहे हैं, सनातन राजनीति का अड्डा नहीं है, हिंदुत्व राजनीति का अड्डा नहीं है. महाकुंभ राजनीति का बयानबाजी का अड्डा नहीं है. शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नहीं है. यह तो आस्था का अड्डा है, भरोसे का अड्डा है, संगम का अड्डा है.'

बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारीमध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारी हो रही है. इसमें सर्व समाज की 251 कन्याओं का विवाह भी किया जाएगा. इसे लेकर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बैठक ली. उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा. इसमें 108 आदिवासी समाज की बेटियों के साथ अन्य समाज की बेटियां शामिल होंगी. इतना ही नहीं, जात-पात की ऊंच-नीच की कुरीति को मिटाने के लिए दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मान किया जाएगा. 

कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजनधीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाना है, इसमें देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. पहले चरण में तीन वर्ष में 100 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैंसर हॉस्पिटल भूमि पूजन का निमंत्रण दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में प्राण छोड़ने पर मुक्ति होती है, लेकिन कैसे? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने समझाया