भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की शुरूआत 13 जुलाई से होगी, जिसमें इस बार शिखर धवन भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. दरअसल भारत के कई प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वो टीम के प्रभारी होंगे, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी वर्तमान में आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं. इसलिए माना जा रहा है कि श्रीलंका में भारतीय टीम का नेतृत्व करने से निश्चित रूप से धवन के लिए टी20 विश्व कप टीम में खुद को शामिल करने का मौका मिल जाएगा, लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना ​​​​है कि धवन को अभी भी श्रीलंका में और ज्यादा रन बनाने होंगे, जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि वो आईसीसी विश्व कप टी 20 टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में बने रहें.

लक्ष्मण ने एक इंटरव्यू में कहा है कि धवन को टीम इंडिया के लिए उनके लगातार प्रदर्शन के चलते कप्तानी की भूमिका दी गई है लेकिन धवन को विश्व कप टी20 में भारतीय टीम में स्थान बनाए रखने के लिए कई प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है.

धवन को अच्छे प्रदर्शन के चलते मिली कमान

लक्ष्मण के मुताबिक धवन को भारतीय टीम के लिए उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते श्रीलंका में कमान संभालने का मौका मिला है. इसलिए धवन को टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

धवन को श्रीलंका सीरीज में ज्यादा रन बनाने की जरूरत

लक्ष्मण ने कहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्हें विराट कोहली ने बहुत स्पष्ट रूप से टी 20 प्रारूपों में ओपनिंग के लिए चुन लिया है. इसलिए शिखर धवन को रन बनाने होंगे.

इसे भी पढ़ेंः

प्रधानमंत्री मोदी कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को आज करेंगे संबोधित, दोपहर 3 बजे होगा संबोधन

आज ममता की TMC में शामिल हो सकते हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत