नई दिल्ली: इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी बयान में संगठनात्मक नियुक्त की घोषणा की गई.
इसमें कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को तेलंगाना में पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
कर्नाटक: अगले हफ्ते होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, कांग्रेस के दावेदारों ने बढ़ाया दबाव
बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों ही राज्यों में बीजेपी अभी सत्ता में है. इस चुनाव में वह एक बार फिर सत्ता में वापसी के इरादे से उतरेगी. वहीं तेलंगाना में चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की थी और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पहले तेलंगाना विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनावों के साथ होने वाले थे.
यह भी देखें