पुरी: पुरी में जगन्नाथ भगवान के दर्शन के लिए प्रशासन ने नियम बदल दिये हैं और जो नियम लागू किया है उससे स्थानीय लोगों के साथ ही हिंदू संगठन नाराज हैं. नाराजगी के चलते आज जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के दफ्तर पर और पुरी के विधायक और राज्य के मंत्री महेश्वर मोहंती के घर पर लोगों ने धावा बोल दिया.
इस घटना के बाद पुलिस ने जगन्नाथ सेना के संयोजक प्रियदर्शन पटनायक को हिरासत में लिया है. लोगों की मांग है कि जगन्नाथ मंदिर में कतार व्यवस्था बंद हो. प्रशासन ने कुछ दिनों से दर्शन के लिए लाइन सिस्टम लागू किया है.
स्थानीय लोग इस सिस्टम के खिलाफ इसलिए हैं,क्योंकि लाइन से दर्शन करने वालों को सिर्फ जगन्नाथ भगवान का दर्शन हो रहा है. मंदिर परिसर में और जो भगवान स्थापित हैं उनके दर्शन नहीं हो रहे. बीजेपी भी इस आंदोलन को समर्थन दे रही है.
बीजेपी सहित हिंदू संगठनों का मंदिर प्रशासन के खिलाफ उतरना इस मायने में भी काफी अहमियत रखता है क्योंकि पीएम मोदी के यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा है. पिछले दिनों खबर आई थी कि मोदी बाबा विश्वनाथ के शहर वाराणसी के साथ ही जगन्नाथ के शहर पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
ओडिशा में अगले साल लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ होने हैं. यहां लोकसभा की यहां कुल 21 सीट हैं. साल 2014 में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी. बीजेपी इस बार यहां सरकार बनाने के सपने देख रही है. बीजेपी पूरी तरह ओडिशा में सक्रिय है और जगन्नाथ मंदिर आंदोलन के सेंटीमेंट में खुद को शामिल कर पार्टी ने सत्ताधारी बीजेडी के खिलाफ आंदोलन को और धार दे दी है.
वीडियो देखें- यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गेंहू समेत 6 रबी फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाया Today in history, October 3: आज ही के दिन एक हुए थे पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी मोदी सरकार बनने के बाद चार सालों में सांसदों के वेतन और सुविधाओं में खर्च हुए करीब 2,000 करोड़ रुपये सिर्फ काम की बात कहने और सुनने वाले नए चीफ जस्टिस से बड़े कामों की उम्मीद