IndiGo Flight Smoke Detected: रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट के केबिन में लैंडिंग के बाद धुएं का पता चला है. विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान (Indigo Flight) के चालक दल के सदस्यों ने मंगलवार को विमान के गंतव्य पर उतरने के बाद उसमें धुआं देखा. अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए. अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है.

इंडिगो ने इस मामले पर बयान जारी नहीं किया है. अधिकारियों ने कहा कि ए-320 विमान के उतरने के बाद विमान के चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआं देखा. इंडिगो हाल ही में उस समय भी चर्चा में रही थी, जब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद एक छात्रा का खोया हुआ सामान उसके छात्रावास पहुंचा गया था.  

इंडिगो बना हुआ है चर्चा में

दरअसल, 1 जुलाई को छात्रा ने कहा कि उसे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए 24 घंटे से भी कम समय में चार अलग-अलग हवाई अड्डों की यात्रा करनी पड़ी और जब वह पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका सामान नहीं मिसप्लेस हो गया गया. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने हस्तक्षेप किया तो छात्रा को उसका बैग मिला. इसके अलावा देश भर में इंडिगो की कई उड़ानें शनिवार को चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता के कारण विलंबित हुईं थी. 

विमानों में खराबी के मामलों में हो रही बढ़ोतरी

देश में हाल ही में विमानों में खराबी के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को स्पाइसजेट को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

वहीं आज ही ये भी पता चला है कि 5 जुलाई को दिल्ली से बैंकॉक आ रही विस्तारा फ्लाइट (Vistara Flight) खराबी के कारण सिंगल इंजन पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उतरी थी. इस मामले में एयरलाइन ने कहा कि विमान के उतरने के बाद इंजन में से एक में मामूली विद्युत खराबी आई थी. बीते दिन भी दिल्ली से दुबई जाने वाले एक स्पाइसजेट (Spice Jet) बोइंग 737 मैक्स को खराबी के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर में उतारना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें- 

Vistara Engine Fails: बैंकॉक से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट में आई खराबी, सिंगल इंजन पर हुई लैंडिंग

SpiceJet: काराची एयरपोर्ट पर करीब 11 घंटे तक फंसे रहे 138 स्पाइसजेट यात्री, मुंबई से भेजा गए दूसरा विमान