एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को 3 मार्च तक 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. नवाब मलिक पर ईडी के एक्शन पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है, राजनीतिक नहीं. उन्होंने कहा कि डरा-धमका कर जमीन खरीदी गई और देश के दुश्मनों को दी गई. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जमीनों के जरिए दाऊद इब्राहिम टैरर फंडिंग करता है.  


फडणवीस ने कहा कि दाऊद जैसे देश के दुश्मन को मदद, जिसके माध्यम से हुई उसको बचाने के लिए और उनका मंत्री पद बचाने के लिए पूरी सरकार (महाराष्ट्र सरकार) उनके पीछे खड़ी है, इसका देश को जवाब इस सरकार को देना पड़ेगा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिनकी जमीन थी उस महिला ने ईडी को बताया कि उसे इसमें एक भी पैसा नहीं मिला. उससे गलत बोलकर पावर ऑफ अटॉर्नी ली गई और बाद में डराया धमकाया गया.


देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में हजारों करोड़ रुपये की जमीन मात्र तीस लाख रुपये में खरीदी गई. फडणवीस ने कहा कि ईडी ने ये भी बताया कि इसमें 55 लाख रुपये हसीना पारकर को मिले. हसीना दाऊद का सारा रियल एस्टेट का बिजनेस यहां संभाल रही थीं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सवाल उठता है कि हमारे देश के दुश्मन के साथ व्यवहार करने का कारण क्या है. राज्य के एक मंत्री ये व्यवहार करने के बाद और 55 लाख रुपये देने के बाद मुंबई पर तीन हमले हुए. हसीना पारकर को जो पैसा गया ये दाऊद गया. ये गलत एक्टिविटी के लिए गया. 


फडणीस ने कहा कि ईडी ने जेल में जाकर मुंबई विस्फोट के आरोपी का बयान भी लिया है, जिसमें उन्होंने ये सारी बातों को माना है. फडणवीस बोले स्वतंत्र गवाहों ने इसकी पुष्टि की है. ये सारे बयान सामने आने के बाद ईडी के कोर्ट में नवाब मलिक को तीन तारीख तक कस्टडी दी है. फडणवीस ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस कार्रवाई का समर्थन करना चाहिए. पिछले समय दाऊद ने देश के अंदर जितने विस्फोट किए, उसके लिए उसने इसी प्रकार के डील से पैसे जमा किए. ब्लैक मनी टेरर फंडिंग में इस्तेमाल किया गया.


यह भी पढ़ें- UP Fourth Phase Voting: चौथे चरण के लिए मतदान हुआ पूरा, जानिए कितने फीसदी डाले गए वोट, यहां सबसे ज्यादा हुई वोटिंग


यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव गोंडा में बोले- अगर सत्ता में आई बीजेपी तो 200 रुपये के पार हो जाएगी पेट्रोल की कीमत