Urban Extension Road: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार (16 मार्च) को राजधानी दिल्ली में बन रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड का निरीक्षण किया. इस रोड के बनने के बाद दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों से राहत मिलेगी. इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब और जम्मू- कश्मीर से आने वाले ट्रैफिक दिल्ली को बाईपास करेगा.
यह रोड पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट, गुड़गांव को आपस कनेक्ट करेगी. यानी कुल मिलाकर इसके बनने के बाद दिल्ली के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. खास बात ये है कि इस रोड के बनने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी मात्र ढाई घंटे में तय की जा सकेगी. इसके अलावा रोड को दिल्ली के गाजीपुर के 20 लाख टन कचरे से तैयार किया जाएगा.
क्या बोले नितिन गडकरी?
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केंद्र सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है जिसमें से एक है अर्बन एक्सटेंशन रोड. इसकी शुरुआत नवम्बर 2021 में हुई थी और अब यह इस साल अक्टूबर में पूरे होने जा रही है. यह प्रोजेक्ट 7716 करोड़ का है जिससे पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, गुरुग्राम, आईजीआई एयरपोर्ट, धौला कुंआ, मुकरबा चौक, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. इस रोड पर कुल 27 ब्रिज, 27 फ्लाईओवर और 11 अंडरपास हैं.
रोड का किया गया निरीक्षण
केंद्रीय नितिन गडकरी यूईआर-2 का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सांसद साहिब प्रवेश सिंह वर्मा, हंसराज हंस और कई विधायक मौजूद रहे. गडकरी निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण करने के लिए के बस पर सवार हुए और साथ ही मौजूद अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली. गडकरी इससे पहले भी कई सड़कों का निरीक्षण बस से कर चुके हैं, जिससे सड़क निर्माण की वास्तविक स्थिति पता चलती है.
ये भी पढ़ें: Delhi-Dehradun: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एलान- दो घंटे में तय होगा दिल्ली-देहरादून का सफर, जानें कब