Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली में रोहिणी के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की को उसके प्रेमी ने चाकू से कई बार वार करके मार डाला. इसके बाद आरोपी ने उसके सिर को भारी पत्थर से कुचला दिया. पुलिस अभी भी अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित साहिल से रिश्ता खत्म करना चाहती थी. जिस वजह से उसने साहिल को डराने के लिए एक खिलौना पिस्तौल दिखाकर डराया भी था.
साहिल और नाबालिग लड़की पिछले 3 साल से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे, लेकिन पीड़िता अपने रिलेशनशिप को खत्म करना चाहती थी. दोनों के बीच लड़ाई भी हुई थी. साथ ही लड़की ने साहिल को पुलिस के पास जाने की भी धमकी दी थी. पुलिस ने घटना को लेकर बताया वह इस बात का पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या साहिल ने लड़की से दोस्ती करने के लिए अपना नाम बदल लिया था.
फ्रिज और एसी मैकेनिक है आरोपी साहिलदिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रहने वाला आरोपी साहिल फ्रिज और एसी मैकेनिक है. आरोपी ने घनी आबादी वाले इलाके में लड़की पर चाकू से कई बार वार किए. इसके बाद पत्थर से भी कई बार हमले किए. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में पीड़िता गली की एक दीवार से चीपकी खड़ी दिख रही है और साहिल उसे चाकू से लगातार वार करते दिख रहा है. लड़की के जमीन पर गिरने के बाद भी साहिल रुकता नहीं है. वह इसके बाद पीड़िता पर सीमेंट का स्लैब फेंक देता है और फिर लात मारकर भाग जाता है.
पुलिस ने 20 साल के साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस साहिल के घर वालों के फोन को घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही ट्रेस कर रही थी, जिसकी वजह से उन्हें आरोपी की लोकेशन का पता चला था.
यह भी पढ़ें