Coronavirus Crisis: देश में रोजाना ढाई लाख से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) में कोरोना केस घटे हैं लेकिन कई राज्यों में वायरस का प्रकोप बढ़ा भी है. दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,527 नए मामले दर्ज किए गए, जो रविवार के 18,286 मामलों की तुलना में 31 फीसदी कम है. पिछले दिन 28 लोगों की तुलना में चार कम, 24 मौतें हुई.


इस बीच, दिल्ली की संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत है, जो रविवार को 27.87 प्रतिशत से मामूली ज्यादा है. एक्टिव कोविड मामलों में भी 89,819 मामलों से लगभग 6,000 मामलों की गिरावट के साथ 83,982 मामले दर्ज किए गए. कोविड से उबरने की दर 93.65 प्रतिशत है. दिल्ली में एक्टिव कोविड मामलों की दर 4.87 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.47 प्रतिशत है.


महाराष्ट्र में 1 दिन में 10,216 केस कम आए


महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोविड-19 के 31,111 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 10,216 कम रही. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 72,42,921 मामले सामने चुके हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 1,41,832 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के 122 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1860 तक पहुंच गई, जिनमें से 959 मरीज ठीक हो चुके हैं.


वहीं, मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 5956 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 1939 कम रही. शहर में अब तक संक्रमण के 10,05,818 मामले सामने चुके हैं.


दूसरे राज्यों का हाल


केरल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 22,946, जबकि आंध्र प्रदेश में 4108 और सिक्किम में 217 नए मामले आए. केरल में संक्रमण के इन मामलों के आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,92,652 हो गयी. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4,574 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बिहार में कोरोना संक्रमित पांच और मरीजों की मौत हो गयी जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3526 नए मामले सामने आए. असम में अबतक के सबसे अधिक 6,982 नए मामले सामने आए और राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,53,717 हो गई है.


ये भी पढ़ें-


क्या देश में अब घटने लगेंगे Corona Cases, क्या इस लहर का आ गया है पीक? एक्सपर्ट्स ने दिया हर सवाल का जवाब


पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में जारी है शीतलहर, अगले दो दिन भी राहत नहीं, दिल्ली में बारिश की संभावना