नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को 2,737 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. शहर में 67 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. इसके बाद कुल मामले 1.82 लाख के पार चले गए. वहीं मृतक संख्या 4500 हो गई है. सितंबर में यह लगातार तीसरा दिन है जब दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शहर में 19 और मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को 19 संक्रमितों की मौत हुई थी और 2509 मामले आए थे. एक सितंबर को मामलों की संख्या 2312 थी. दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,692 है जो बुधवार को 16,502 थी.

23 जून को आए थे सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 मामले रिपोर्ट हुए थे. बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को कुल मामले 1,82,306 हो गए और संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4500 पहुंच गई.

दिल्ली में 9 सितंबर से खुल जाएंगे बार और पब दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में 9 सितंबर से बार खोलने की इजाजत दे दी है. राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद अब दिल्ली के रेस्टोरेंट में बार और पब खुल जाएंगे. दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के समक्ष बार खोलने का प्रस्ताव दिया था. उपराज्यपाल ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. मंजूरी मिलने के साथ ही बार और रेस्टोरेंट मालिकों को कोरोना की रोकथाम के लिए कई नियम और शर्तो का पालन करना होगा.

गुरुवार को जारी किए गए आदेश ने कहा गया, कंटेनमेंट जोन में बार नहीं खोले जाएंगे. बार और पब में केवल बिना लक्षण वाले कर्मचारियों और ग्राहकों को प्रवेश की अनुमति होगी. बार की कुल क्षमता से आधे लोग ही बार के अंदर जा सकेंगे. इसके अलावा सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी इस्तेमाल और पालन करना होगा.

इससे पहले 19 अगस्त को दिल्ली में होटल खोलने के विषय पर दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को दिल्ली डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की मंजूरी मिल चुकी है. कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली में पिछले कई महीने से बंद चल रहे होटल और साप्ताहिक बाजार अब जरूरी ऐहतियातों के साथ खुल रहें हैं.

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में कोरोना से कुल 2.64 करोड़ संक्रमित, 24 घंटे में आए 2.86 लाख मामले, 5870 की गई जान अमेरिका-ब्राजील में हैं दुनिया के 39% कोरोना मामले, लेकिन अब नए मामलों की रफ्तार भारत से बहुत कम