Delhi Rains Live Updates: दिल्ली-NCR में आज भी बारिश जारी, जलभराव को लेकर BJP-कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार को घेरा
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान जताया है. फिलहाल जलभराव के कारण लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. दिल्ली में बारिश से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Last Updated: 02 Sep 2021 09:32 AM
बैकग्राउंड
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के कई इलाकों में आज भी बारिश हो रही है. दिल्ली में सोमवार सुबह से लगातार रुक रुक कर बारिश हो...More
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के कई इलाकों में आज भी बारिश हो रही है. दिल्ली में सोमवार सुबह से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है. दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इस कारण लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. दिल्ली में बारिश से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.मौसम विभाग का अलर्ट जारीवहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक दो दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौजूदा हालात को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.भारी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत कई इलाकों में गाड़ियां रेंगते हुए से दिखे. दिल्ली के लोदी गार्डेन, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली.विपक्ष ने साधा केजरीवाल पर निशानादिल्ली के ऐसे हालातों को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए जगह जगह पोस्टर लगवाए हैं. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर पोस्टर्स की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा है- ‘स्विमिंग पूल में नहाए क्या?’ दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग केवल पीने योग्य पानी चाहते हैं, बाढ़ नहीं.यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव: BJP नेता बग्गा ने लगाए केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर, लिखा- स्विमिंग पूल में नहाए क्या?अलगाववादी नेता गिलानी का निधन: पाकिस्तान में एक दिन का राजकीय शोक, कांग्रेस ने इमरान सरकार को लताड़ा
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
यूपी, गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश
यूपी के 18 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. नेपाल से छोड़ा गया पानी मुसीबत बन गया है. गुजरात के वलसाड़ में भी बाढ़ की डराने वाली तस्वीरें दिखीं. जहां तक नजर जा रही है पानी ही पानी नजर आ रहा है. राजस्थान के सीकर में भी हालात ठीक नहीं है, बाढ़ का पानी शहर में घुस गया है.