आतंकवादियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये पाकिस्तान हैंडलर बेस्ड पेन इंडिया टेरर मॉडल था. स्पेशल सेल ने बताया कि दिल्ली से 2, झारखंड से 1 और तेलंगाना और मध्य प्रदेश से 1-1 आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.
स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट, झारखंड, तेलंगाना और कर्नाटक की टीमों के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया था. आतंकी दानिश के पास से सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग, IED बनाने का सामान, मदर बोर्ड और वेपन बरामद किए गए हैं. दानिश जो कि झारखंड का रहने वाला है, उसके पास से मेजर रिकवरी हुई है और इसी ने पूरे ग्रुप को जोड़ा था. स्पेशल सेल ने बताया कि दानिश का मकसद भारत के खिलाफ खिलाफत का मॉडल तैयार करना था.
दानिश को सब कहते थे CEOउन्होंने बताया कि पाक हैंडलर इनको टास्क दे रहा था कि भारत के खिलाफ खिलाफत करनी है. इसके लिए इन्हें एक जगह डिसाइड करने के आदेश दिए गए थे. इनके लीडर की आईडी थी गजवा लीडर, जो अपना कोड रखता था CEO. दानिश सेंट्रल लीडर था. असरार दानिश झारखंड का रहने वाला है और इसको ही सब सीईओ कहते थे.
मुंबई भागने से पहले पकड़े गए 2 आतंकीउन्होंने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मुंबई के रहने वाले 2 आतंकी आफताब और सूफियान पकड़े गए है. वेपन अरेंज करके ये लोग वापस जा रहे थे उससे पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया. झारखंड का रहने वाला दानिश इनका सरगना था, वो पाक हैंडलर के संपर्क में था और वो अभी रॉ मैटीरियल ही अरेंज कर रहा था.
स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि ये लोग त्योहारों से पहले किसी शहर में ब्लास्ट का प्लान बना रहे थे, अभी इनको कल ही अरेस्ट किया गया है. पूछताछ के बाद और चीजें क्लीयर हो जाएंगी. पाकिस्तान हैंडलर इनको स्टेप वाइज स्टेप डायरेक्शन दे रहा था. ISIS की तर्ज पर ये लोग प्लान बना रहे थे.
ये भी पढ़ें