असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार (10 सितंबर, 2025) को दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई और उनके परिवार के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच कर रही एसआईटी ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं जो भारत की संप्रभुता को कमजोर करने वाली एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं.

Continues below advertisement

विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल (SIT) ने गुवाहाटी स्थित हिमंत बिस्व सरमा के कार्यालय में उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपी. गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न का जिक्र करते हुए, हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया कि एसआईटी ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख की आपराधिक गतिविधियों में एक ब्रिटिश नागरिक की संलिप्तता का पता लगाया है, जिसकी शादी एक भारतीय सांसद से हुई है.'

उन्होंने कहा, 'जांच से यह भी पता चला है कि किस तरह पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्रालय ने असम के एक सांसद की अपने देश की यात्रा में मदद की.' हिमंत बिस्व सरमा पिछले कुछ महीनों से गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर हमला बोलते रहे हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि उनका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध है. राज्य सरकार ने आरोपों की जांच के लिए फरवरी में एसआईटी का गठन किया था.

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'विस्तृत जांच के दौरान, एसआईटी ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं जो हमारे देश की संप्रभुता को कमजोर करने की एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं.' उन्होंने कहा, 'असम सरकार अब एसआईटी की रिपोर्ट पर विस्तार से अध्यन करेगी और उसे राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगी. मंत्रिमंडल में इस मामले पर चर्चा होने के बाद, जांच के दौरान एकत्रित जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.'

इससे पहले दिन में हिमंत बिस्व सरमा ने गोलाघाट जिले में संवाददाताओं से कहा था कि वह पहले रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे और उसके बाद ही उसे सार्वजनिक करेंगे. इस पर गौरव गोगोई ने असम सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'जैसा कि मैंने पहले कहा था, मुख्यमंत्री का दावा एक सी-ग्रेड फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गया है, इसीलिए उन्होंने रिपोर्ट पढ़ने के लिए और समय मांगा है.' कांग्रेस नेता ने कहा कि असम की जनता सच्चाई से वाकिफ है और उचित समय पर इसका करारा जवाब देगी.