नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को श्रीनगर ने गिरफ्तार किया है. सोपोर जिले के मागरेपोरा गांव के रहने वाले आतंकी अब्दुल मजीद पर दो लाख रुपये का इनाम था और उसकी लंबी समय से तलाश थी. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार यादव ने कहा कि मजीद को श्रीनगर के सौरा से गिरफ्तार किया गया. उसे स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जाएगा.
2007 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. इसके बाद से मजीद की तलाश थी. इसी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने मजीद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. साल 2007 में दिल्ली के डीडीयू मार्ग में स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुआ था. इस दौरान एक पाकिस्तानी समेती 3 आतंकी पकड़े गए थे.
आपको बता दें कि सोमवार को ही जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. इन गिरफ्तारियों के साथ ही सेना ने जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों का प्रसार करने की आतंकी संगठन की साजिश को विफल करने का दावा किया.
जम्मू क्षेत्र के पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर और रामबन जिले और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बीच स्थित गूल-रामबन का इलाका 2000 तक विदेशी आतंकियों का एक संचालन केंद्र और एक लॉन्चिंग पैड रहा.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के एक संयुक्त तलाशी दल ने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के चारसू गांव के शौकत अहमद शेख और कुलगाम के मलीपुरा गांव के तवील मोहिउद्दीन डार को गिरफ्तार किया.