रांची: झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति धीरुभाई नारनभाई पटेल दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस पद के लिए जस्टिस पटेल के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार के पास भेज दी है.
आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन सात जून को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायर होने के बाद जस्टिस पटेल दिल्ली में चीफ जस्टिस के पद पर योगदान दे सकते हैं.
जस्टिस पटेल झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे वरिष्ठतम जज हैं. झारखंड हाईकोर्ट में पदस्थापित होने से पहले वह गुजरात हाईकोर्ट में जज थे. वह झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष भी हैं.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव के बाद करतारपुर कॉरिडोर पर भारत से बात बहाल करना चाहता है पाकिस्तान
दिल्ली: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेटी के सामने पिता और भाई पर चाकू से हमला, पिता की मौत
लालू ने 'छोटे भाई' नीतीश को लिखा खुला खत, कहा- 'तीर' हिंसा का 'लालटेन' भाईचारे का प्रतीक
ICICI-वीडियोकॉन कर्ज मामला: ED ने चंदा कोचर और उनके पति से की 8 घंटे तक पूछताछ, आज फिर होंगे