नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 महामारी के रोकथाम से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने को लेकर सोमवार को 1,400 से अधिक चालान काटे. अधिकारियों के अनुसार सोमवार को शाम चार बजे तक विभिन्न उल्लंघनों को लेकर 1,489 चालान काटे गये.


पुलिस ने क्यों काटे चालान?


दिल्ली पुलिस के आंकड़े के अनुसार 1,460 चालान ऐसे लोगों के काटे गये जिन्हें बिना मास्क के पाया गया, जबकि तीन का थूकने पर और 21 का चालान सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर काटा गया.


संकलित आंकड़े का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब तक 5,27,412 चालान मास्क नहीं पहनने पर, 3,325 चालान थूकने और 36,674 चालान एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर काटे गये.


24 घंटे में 3797 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित 


बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. सोमवार को 24 घंटे में 3797 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 99 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इतने ही समय में 3,560 लोग रिकवर हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 4,89,202 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 4,41,361 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 7,713 लोगों की मौत हुई है. इस समय 40,128 लोगों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें-


बिहार में हार पर कांग्रेस में नए सिरे से कलह, कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल तो अशोक गहलोत ने दी ये सलाह


एक साथ हो सकते हैं संसद के शीतकालीन और बजट सत्र, कोरोना के मद्देनजर सरकार उठा सकती है कदम