नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुए बवाल के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 12 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर आज क्राइम ब्रांच दफ्तर बुलाया है. हालांकि पुलिस के नोटिस का किसान नेताओं ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच इन नेताओं से दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पूछताछ करना चाहती है.


क्राइम ब्रांच ने किसान नेता राकेश टिकैत, बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, शमशेर पंधेर और सतनाम पन्नू समेत 12 नेताओं को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है.


गाज़ीपुर पहुंच सकती है फॉरेंसिक टीम
हिंसा की जांच को लेकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम कुछ देर में गाजीपुर बॉर्डर के पास हंगामे वाली जगह पहुंच सकती है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने फोरेंसिक टीम से तोड़फोड़ की जांच को लेकर फोरेंसिक टीम से सैंपल जुटाने की गुज़ारिश की है.


सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा
सिंघू बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की तलवारबाजी में दिल्ली के अलीपुर के एसएचओ प्रदीप पालीवाल घायल हो गए हैं. आज सिंघु बॉर्डर पर कुछ स्थानीय लोगों और किसानों के बीच टकराव देखने को मिला. दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसके चलते पुलिस को वहां लाठीचार्ज करना पड़ा. इसी बीच वहां एसएचओ घायल हो गए.


 किसान आंदोलन: 11 दौर की बातचीत बेनतीजा, कानून दो साल तक स्थगित, लाल किले पर हिंसा, अब तक क्या-क्या हुआ, जानें यहां