Ban on firecrackers: दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार इलाके से बोलेरो गाड़ी में 591 किलो अवैध पटाखे भरकर दिल्ली पहुंचे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम फैज और बिल्लू है. ये दोनों हापुड़ के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में पटाखों पर बैन होने के बाद अच्छा मुनाफा कमाने के लिए दोनों हापुड़ से पटाखे भरकर सदर बाजार इलाके में पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक, इन्हें ये पटाखे सदर बाजार के कुछ दुकानदारों को बेचने थे.


'रोको टोको' अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी


दिल्ली पुलिस ने त्योहारों के समय में 'रोको टोको' अभियान चलाया हुआ है, जिसमें संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग हो रही है. इसी अभियान के दौरान सोमवार सुबह जब सदर बाजार थाना पुलिस ने इलाके में खड़ी एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी की चेकिंग की, तो उसके अंदर यह पटाखे भरे हुए थे. चेकिंग के दौरान गाड़ी में दो लोग बैठे थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.


बढ़ने प्रदूषण से पटाखे बेचने-जलाने पर प्रतिबंध


बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. हर साल दिवाली के समय प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच जाने के कारण दिल्ली सरकार ने पटाखों की खरीद-फरोख्त और उन्हें जलाने पर 1 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया हुआ है. पटाखों पर लगे इस प्रतिबंध के चलते ही दिल्ली पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं. पिछले एक हफ्ते में भारी मात्रा में इस तरह के अवैध पटाखों को पुलिस ने बरामद किया है.


अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने राजनीति में रखा कदम, इस पार्टी में हुईं शामिल



Pegasus Issue: पेगासस मामले को लेकर राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, संबित पात्रा बोले- झूठ बोलना उनकी आदत है