नई दिल्ली: मजनूं का टीला इलाके में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी छोटे मोटे काम करके अपना गुज़ारा कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन में इनके पास कोई काम नहीं है. यहां रह रहीं महिलाओं को आरएसएस की सेवा भारती संस्था ने राखी बनाने का काम दिया है, जिसके बदले इन्हें मेहनताना भी दिया जायेगा.


गलवान घाटी में तैनात जवानों को ये राखियां सेवा भारती संस्था की ओर से पहुंचाई जाएंगी. राखी बनाने वाली सरस्वती का कहना है कि सीमा पर तैनात हमारे भाई देश की रक्षा में लगे हैं और उनकी रक्षा के लिए उनकी बहनें अपने हाथ से राखी बनाकर भेज रही हैं. ये हमारे लिए खुशी की बात है.



सेवा दल के कार्यकर्ता संदीप राखी बनवाने का काम देख रहे हैं. संदीप का कहना है कि इससे यहां रह रही महिलाओं को रोज़गार भी मिल रहा है और सीमा पर तैनात हमारे जवानों तक बहनों का प्यार और रक्षाकवच भी पहुंचाया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव, इन मंत्रियों को सौंपा कामकाज 


जानिए देश में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अभी तक किस-किस जगह हुआ है