नई दिल्लीः दिल्ली में बस यात्रा को अधिक सुगम बनाने के लिए और यात्रियों के लिए बसों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने गूगल मैप के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट ट्रांजिट सिस्टम को जोड़ दिया है. इस पहल से अब गूगल मैप पर दिल्ली की डीटीसी और कलस्टर बसों की रियल टाइम लोकेशन मिल सकेगी. गूगल मैप पर ही यात्री को बसों के रियल टाइम में रुट, उस रुट में सभी बस स्टॉप, अराइवल और डिपार्चर का समय भी पता चल सकेगा ताकि लोग आखिरी मिनट तक अपनी यात्रा की योजना बना सकें.


दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गूगल के साथ मिलकर आज इस योजना को लांच किया. अब तक गूगल मैप में जो बसों की सूचना दी जाती थी वो शिड्यूल के हिसाब से होती थी लेकिन अब ये सूचना रियल टाइम के हिसाब से दी जायेगी.


कैसे इस्तेमाल करें-


- अपने गूगल या आईओएस डिवाइस पर गूगल मैप एप्लिकेशन खोलें


- अपना डेस्टिनेशन फिल करें और ‘गो’ आइकन टैप करें. या फिर ‘गो’ आइकन टैप करें और सोर्स और डेस्टिनेशन स्थान फिल करें.


- अगर डेस्टिनेशन पहले से चयनित नहीं है, तो हरे या लाल रंग में हाइलाइट किए गए समय, बस संख्या, मार्ग और रियल टाइम अराइवल की जानकारी देखने के लिए ‘ट्रांजिट’ आइकन पर टैप करें.


- चुने हुए रुट को टैप करने से आप रुट के स्टॉप के बारे में अधिक जानकारी देख सकते हैं


- आने वाली सभी बसों की सूची देखने के लिए बस स्टॉप पर टैप करें, जहां रीयल-टाइम जानकारी बताई जाती है


दिल्ली सरकार का कहना है कि एक बार इस परियोजना के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली की बसों के खड़े हुए और चलते हुए रुट की लोकेशन वास्तविक समय में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. यात्री को सभी रुट और बस स्टॉप, सभी बसों के अराइवल और डिपार्चर का समय रियल टाइम में मिल जाएगा. यहां तक कि बस नंबरों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. बस के आने में हो रही देरी या समय से पहले पहुँचने को भीप अपडेट करेगा जिससे वेटिंग टाइम कम होगा और बस स्टॉप पर भीड़ भी कम होगी. यह सुविधा हिंदी में भी उपलब्ध है और यात्री गूगल मैप सेटिंग में या डिवाइस भाषा सेटिंग में भी भाषा बदल सकते हैं.


गूगल मैप्स से आज हुई साझेदारी के साथ दिल्ली विश्व के उन शहरों की लीग में शामिल हो गई है, जो सार्वजनिक परिवहन की बिना किसी बाधा के रियल टाइम जानकारी प्रदान करता है, ताकि लोग आखिरी मिनट तक अपनी यात्रा की योजना बना सकें. कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि गूगल की मदद से कई अन्य ट्रांजिट एप को परिवहन विभाग के ओपन डेटा पोर्टल में टैप करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सभी के लिए डिफॉल्ट विकल्प बनाने के लिए समाधान भी बनेगा.


दिल्ली सरकार का कहना है कि गूगल के साथ इस साझेदारी से दिल्ली सरकार ने दिल्ली में एक स्मार्ट और यात्रियों के अनुकूल मल्टी-मॉडल ट्रांजिट प्लानर बनाने की परिकल्पना की है. इससे पहले 2018 में दिल्ली सरकार ने सभी बस स्टॉप, रूट मैप, टाइम टेबल के जीपीएस फीड सहित रियल टाइम डेटा लोगों तक पहुँचाने के लिए इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी-डी) के तकनीकी सहयोग से ओपन ट्रांजिट डेटा विकसित और पब्लिश किया था.


आज काशी जाएंगे पीएम मोदी, 1500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जानें पांच घंटे का पूरा कार्यक्रम