Delhi News: दिल्ली के मालवीय नगर (Malviya Nagar) इलाके में सरेराह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्यारे इतने बेख़ौफ़ थे कि उन्होंने बगैर किसी डर के आसपास मौजूद लोगों के सामने ही सरेआम 25 साल के युवक मयंक पवार (Mayank Pawar) की हत्या कर दी. सवाल उन लोगों पर भी उठते हैं जो तमाशबीन बनकर इस पूरी वारदात को देखते रहे लेकिन हत्यारों को पकड़ने या फिर मयंक की जान बचाने के लिए बीच-बचाव करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए.
फिलहाल पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि चाकू मारने वाले मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में कहीं छुपा हुआ है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात 11 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे की है. बेगमपुर किले (Begumpur Fort) के पास स्थित डीडीए मार्केट गेट नंबर 3 के सामने इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक युवक मयंक पवार भागता हुआ नजर आ रहा है जिसके पीछे कुछ लड़के दौड़ रहे हैं. मदर डेयरी बूथ के सामने मयंक के पीछे भाग रहे लड़के उसे दबोच लेते हैं और मारपीट के दौरान उस पर चाकू से वार करते दिख रहे हैं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जाती है जिसके बाद मयंक को एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Centre) में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मयंक अपने परिजनों के साथ शाहपुर जाट गांव में रहता था. उसने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई थी.
परिजनों ने बताया...
मयंक के पिता का कहना है कि वह कनाडा जाने वाला था और उसने कई औपचारिकताएं भी पूरी कर ली थी. 11 अगस्त की शाम को लगभग 6 बजे मयंक ने अपने पिता को फोन किया था और उनसे कुछ पैसे मांगे थे. मयंक के पिता का कहना है कि उन्हें लगभग 8:30 बजे के आसपास किसी का फोन आया जिन्होंने बताया कि मयंक को चोट लगी है और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है. हम सभी लोग अस्पताल पहुंचे उसके कुछ देर बाद ही हमें बताया गया कि मयंक की मृत्यु हो गई है. उसका लगभग 4 लीटर खून बह चुका था. ये हत्या क्यों की गई इसके बारे में हमे जानकारी नहीं है. पुलिस ने हमें जानकारी दी है कि कुछ लड़कों को पकड़ लिया गया है और जो भी आरोपी हैं सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.
कहासुनी के बाद हुआ था झगड़ा
इस पूरी वारदात को लेकर दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर सिर्फ इतनी जानकारी दी है कि 11 अगस्त की शाम 7 बजे इस वारदात की पीसीआर कॉल की गई थी जिसके बाद घायल मयंक को एम्स ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया था. मयंक अपने दोस्त विकास पवार के साथ बेगमपुर किले में गया था. विकास ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि 4-5 लड़कों ने कहासुनी के बाद उनके ऊपर पथराव कर दिया जिसके बाद वह और मयंक दोनों भागे. विकास ने पुलिस को बताया है कि उन लड़कों ने इसी कहासुनी में मयंक की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई.
कहासुनी के बाद किया वार डीसीपी साउथ बेनिता मैरी जयकर की ओर से एक लिखित स्टेटमेंट मीडिया से साझा किया गया है. ऑन कैमरा डीसीपी ने फिलहाल बात नहीं की. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर जानकारी दी जाएगी. हालांकि पुलिस सूत्रों ने ये दावा किया है कि मयंक अपने दोस्त विकास के साथ बेगमपुर किले में पार्टी कर रहा था. उनसे कुछ दूरी पर ही कुछ लड़कों का ग्रुप पार्टी कर रहा था. उसी ग्रुप में से एक लड़का इनके नजदीक से गुजरा किसी बात को लेकर इनके बीच कहासुनी हुई.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मयंक और विकास ने उस लड़के के साथ हाथापाई की जिसके बाद वह लड़का अपने अन्य साथियों के पास गया और फिर उन सभी को बुला लिया. जिसके बाद मयंक और विकास दोनों ही वहां से भागने लगे. मयंक इन लड़कों के हत्थे चढ़ गया और उन्होंने इसे चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. जिस लड़के को मयंक और विकास ने पीटा था, उसी लड़के ने मयंक पर चाकू से वार भी किया है और वही लड़का अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. अन्य लोग जो पुलिस हिरासत में उनसे भी पूछताछ की जा रही है. सभी से गहन पूछताछ के बाद जिन जिन के भी भूमिका मारपीट और हत्या में पाई जाइगी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें.