Delhi Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को भीषण गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली है. बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. इस कारण यातायात भी प्रभावित हो गया. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और उसके आसपास बादल गरज के साथ बारिश की संभावना जताई थी.


राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. इसमें बताया गया कि सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 फीसदी दर्ज की गई. शहर में बीते 24 घंटे में सात मिमी बारिश हुई.




अगस्त में औसत 95 से 106 फीसदी बारिश संभव
मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगस्त माह में दीर्घावधि की औसत 95 से 106 फीसदी बारिश हो सकती है.


जुलाई में दिल्ली में बहुत भारी बारिश हुई थी और मौसम का अनियमित क्रम देखने को मिला था. शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें-
संसद का मानसून सत्र आगे बढ़ाने की उठी मांग, राज्यसभा सांसद ने कहा- पीएम मोदी जासूसी मामले पर कराएं चर्चा


Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमत सालभर में 45 फीसदी बढ़ी, अब 22 दिनों से रेट स्थिर