COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली और मुंबई में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. हालांकि कल के मुकाबले आज दोनों ही शहरों में कम केस आए हैं. शाम के करीब साढ़े छह बजे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24383 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. 26236 लोग संक्रमण से उबरे हैं. इस समय शहर में 92,273 एक्टिव मरीज हैं. विभाग ने बताया कि शहर में संक्रमण दर 30.64 फीसदी है.

दिल्ली में गुरुवार को 28 हजार 867 केस की पुष्टि हुई थी, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है. वहीं, 31 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती एवं मौत की दर बेहद कम है. उन्होंने लोगों से जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाने का आह्वान किया.

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर लगायी गयी पाबंदियां जरूरत पड़ने पर ही और सख्त की जाएंगी , ‘‘लेकिन यदि कोरोना के मामलों में कमी आती है तो हम पाबंदियों में ढील देंगे.’’

वहीं दिल्ली में कोरोना से हुई मौत पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की मौजूदा लहर में जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे. मंत्री ने यह भी बताया था कि शहर में आज 25 हजार से कम नए मामले सामने आ सकते हैं.

जैन ने बताया कि अस्पतालों में संक्रमितों के लिए आरक्षित 13000 से अधिक बिस्तर (बेड) खाली हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या स्थिर है और रोजाना भर्ती कराए जाने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है. यह एक बड़ी राहत की बात है.’’

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में आए नए मामले

तारीख नए मामले मौत
13 जनवरी 28867 31
12 जनवरी 27561 40
11 जनवरी 21259 23
10 जनवरी 19166 17
09 जनवरी 22751 17
08 जनवरी 20181 7
07 जनवरी 17335 9
06 जनवरी 15097 6
05 जनवरी 10665 8

मुंबई में गुरुवार के मुकाबले कम केस आए हैं. बीएमसी के मुताबिक, कोविड-19 के 11317 नए मामले सामने आए हैं, एक दिन पहले सामने आए मामलों से 17.60 प्रतिशत कम है, वहीं नौ और मरीजों की मौत हुई है. इस समय 84352 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

मुंबई में पिछले कुछ दिनों में आए नए मामले

तारीख नए मामले मौत
13 जनवरी 13702 6
12 जनवरी 16420 7
11 जनवरी 11647 2
10 जनवरी 13648 5
09 जनवरी 19474 7
08 जनवरी 20318 5
07 जनवरी 20971 6
06 जनवरी 20181 4
05 जनवरी 15166 3

अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव डॉक्टर ही कर रहे कोरोना संक्रमितों का इलाज, कहानी जानकर खुद सेल्यूट करेंगे आप