नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का ड्रामा जारी है. कपिल मिश्रा आज केजरीवाल से मिलने के लिए उनके जनता दरबार में जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया. कपिल मिश्रा बाहर ही नारेबाजी करने लगे. इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया लेकिन कपिल अपने समर्थकों के साथ जनता दरबार में जाने पर अड़ गए.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’हम यहां बेहरों को सुनवाने के लिए और गुंगो को बुलवाने के लिए आए हैं.’’ कपिल से जब पूछा गया कि उनकी मांगे क्या हैं तो उन्होंने बताया, ‘’ सबसे पहले केजरीवाल जनता दरबार में जनता से मिले. हम विरोध-प्रदर्शन करने नहीं आए हैं. हम यहां विज्ञापन करने आए हैं.’’
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’मैंने अपनी मांग अन्दर पहुंचाई लेकिन केजरीवाल ने कहा कि वह एक बार में एक आदमी से मिलेंगे ज्यादा से मिलने में उन्हें एलर्जी हो जाती है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जनता केजरीवाल को मारना चाहती है लेकिन हम आज उन्हें मारने नहीं आए हैं. हम बाहर ही इंतजार करेंगे.’’
बता दें कि दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप से निलंबित कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. वो आप के बड़े नेताओं के विदेशी दौरों का ब्यौरा भी सार्वजनिक करने की मांग पर भी अड़े हुए हैं. हाल ही में कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर सीएनजी किट घोटाले का आरोप लगाया था. कपिल मिश्रा ने दस हजार नकली किट लगाए जाने का दावा किया है.