पणजी: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गोवा के शिक्षा विभाग की क्लास टू की मराठी की किताबों में राष्ट्रगान अधूरा है. विपक्षी पार्टी के अनुसार, "गोमंत भारती" नाम की दूसरी क्लास की मराठी की किताबों में अधूरा राष्ट्रगान छपा है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रिंटिंग गलती के बारे में जानकारी होने से इंकार किया.


गोवा कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कवाथंकर ने कहा, ‘‘राज्य शिक्षा विभाग की क्लास टू की मराठी की किताबों में अधूरा राष्ट्रगान छपा है. राज्य सरकार को इस गलती की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए.’’