नई दिल्ली: दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई तल्ख टिप्पणियां की हैं. राजधानी में केजरीवाल सरकार की ऑड-ईवन योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि सरकार ने उन कारों को सड़कों पर दौड़ने से क्यों रोक दिया जो दुपहिया, तिपहिया वाहनों और टैक्सियों के मुकाबले कम प्रदूषण फैला रही हैं. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मेट्रो में यात्रा करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं.


सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या वाकई उसे लगता है कि लोग ऑड-ईवन योजना के दौरान अन्य लोगों के साथ साझा तौर पर सफर करना शुरू करेंगे. पीठ ने कहा, ‘‘डीजल वाहनों पर रोक लगाना ठीक है लेकिन इस ऑड-ईवन का क्या औचित्य है. मुद्दा यह है कि आप एक वाहन को रोक रहे हैं लेकिन अन्य वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं. आपको सार्वजनिक परिवहन बढ़ाना होगा. आपके पास मेट्रो के लिए निधि नहीं है. आप इसके लिए योगदान नहीं दे रहे हैं.’’


कोई भी मेट्रो में एयरपोर्ट नहीं जाना चाहता- सुप्रीम कोर्ट


न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा, ‘‘तीन साल पहले जब मैं सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बना था तो कहा गया कि सार्वजनिक परिवहन में 3,000 बसें लायी जाएंगी. अभी तक केवल 300 बसें लायी गयी.’’ उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हमारी मानसिकता देखिए. हम मेट्रो में नहीं जाना चाहते. हमारी कुछ अजीब धारणा है कि मेट्रो में यात्रा करना हमारी शान के खिलाफ है. कोई भी मेट्रो में एयरपोर्ट नहीं जाना चाहता.’’


सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि वह ऑड-ईवन योजना से क्या हासिल कर रही है? न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि दुपहिया, तिपहिया और टैक्सियां ऑड-ईवन योजना के दौरान सड़कों पर ज्यादा चलेंगी, जबकि खासतौर से पेट्रोल से चलने वाली कारों से होने वाले प्रदूषण का उत्सर्जन टैक्सियों और ऑटो रिक्शा के मुकाबले कम है.


प्रदूषण के स्तर पर आंकड़ों को पेश करे दिल्ली सरकार- सुप्रीम कोर्ट


दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में तिपहिया वाहन और टैक्सियां सीएनजी पर चलती हैं, जो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले ज्यादा स्वच्छ ईंधन हैं. पीठ ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिए कि पूर्व में जब इस योजना को लागू किया गया था तो उस समय प्रदूषण के स्तर पर आंकड़ों को वह आठ नवंबर को उसके समक्ष पेश करें. उसने दिल्ली सरकार को ऐसे आंकड़ों को भी पेश करने के निर्देश दिए, जिसमें पूर्व में लागू की गई ऑड-ईवन योजना के दौरान चारपहिया वाहनों को सड़कों पर चलने से रोककर प्रदूषण के स्तर में आए फर्क का पता चल सके.


यह भी पढ़ें-

यूपी पीएफ घोटाला: UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्रा गिरफ्तार, DHFL में 2631 करोड़ डुबोने का आरोप


पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- विदेशी नस्ल की गायें गोमाता नहीं, हमारी आंटी हैं


ICC ने जारी किया T20 World Cup 2020 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे मैच


Photo: पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाज की टी शर्ट पर जो लिखा था, उसे पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे