दिल्ली सरकार आज कोरोना को लेकर रिव्यू मीटिंग करेगी. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सामने आए सर्वाधिक 6842 नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4.09 लाख के पार हो गई है. 51 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,703 पहुंच गई है.


दिल्ली में अचानक बढ़े कोरोना के मामले


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 4,09,938 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 3,65,866 लोग ठीक हो चुके हैं. इस समय 37,369 लोगों का इलाज दिल्ली में चल रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ही कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के नये मामलों में वृद्धि हुई है और इसे महामारी की ‘तीसरी लहर’ कहा जा सकता है.


उन्होंने कहा कि लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है और सरकार हालात पर लगातार नजर रखे हुए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है, हालांकि कुछ निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बिस्तरों की कमी है, इसका निदान भी एक-दो दिन में कर लिया जायेगा.



मीटिंग में पटाखों पर भी होगा फैसला


दिल्ली सरकार की मीटिंग में पटाखे जलाने पर भी फैसला हो सकता है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार को वायु गुणवत्ता की स्थिति और बिगड़ी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे पांच पड़ोसी क्षेत्रों में प्रमुख वायु प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर उच्च बना रहा है. दिवाली पर पटाखे जलाने से वायु प्रदूषण में और बढ़ोत्तरी होगी. इस बार दिवाली 14 नवंबर को पड़ रहा है.


कोरोना वायरस: दिल्ली में आए रिकॉर्ड 6842 नए मामले, पिछले 24 घंटे में हुई 51 लोगों की मौत


कोरोना के रिकॉर्ड मामलों पर CM केजरीवाल बोले- इसे दिल्ली में कोरोना का थर्ड वेव कह सकते हैं