Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली में एक बार फिर दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आने के बाद राजधानी सहित पूरे देश में रोष है. देशभर से लोग इस मामले में सही तरीके से जांच की मांग कर रहे हैं, साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए आवाजें उठ रही हैं. पुलिस के मुताबिक, लड़की शादी और कई तरह के फंक्शन में पार्ट टाइम काम करती थी.

वह रविवार की रात भी ऐसे ही एक समारोह से अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया और आरोपी लटकती हुई लाश समेत कार को करीब 7 से 8 किलोमीटर तक दौड़ाते रहे. हादसे में मारी गई लड़की का एक भाई और छह बहनें हैं. युवती सभी भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी. दो बहनों की शादी हो चुकी है. 

युवती की मां ने साझा की ये जानकारी

अब मृतिका की मां के साथ एक बहन और दो भाई रहते हैं. लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी इस हादसे से पहले अपने काम के लिए पंजाबी बाग गई थी. वह शाम 5.30 बजे घर से निकली थी. उसने अपनी मां से कहा था कि वह रात 10 बजे तक घर पहुंच जाएगी. मां ने कहा कि उन्हें सुबह 10 बजे बेटी की मौत की जानकारी मिली. 

अकेली कमाने वाली थी लड़की 

जान गंवाने वाली लड़की ही पूरे परिवार में अकेली कमाने वाली थी. लड़की के पिता की मौत 8 साल पहले ही हो गई थी. युवती एक इवेंट कंपनी में काम करती थी. काम से लौटते वक्त ही यह हादसा हुआ है. पुलिस इवेंट कंपनी के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. लड़की की मां की दोनों किडनियां खराब हैं, इसलिए घर की सारी जिम्मेदारी लड़की के ही सिर पर थी. 

ये भी पढ़ें: 

Delhi Accident: महिला के शव को कार से घसीटने के मामले में चश्मदीद का दावा- 'होश में नहीं थे पुलिसवाले, नहीं की मदद'