Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी के समन पर गुरुवार (2 नवंबर) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. उन्होंने पत्र लिखकर ईडी के समन पर कई सवाल उठाए. इसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो में केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. बड़ी बातें- 


1. दिल्ली आबकारी नीति केस को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी को लेटर लिखकर उन्हें भेजे गए समन को वापस लेने की मांग की. केजरीवाल ने कहा, ‘ समन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मुझे एक व्यक्ति के तौर पर बुलाया गया है या दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक पद पर बैठे व्यक्ति के तौर पर अथवा आप के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर.’’


2. केजरीवाल ने लेटर में बीजेपी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, '‘30.10.2023 की दोपहर जैसे ही समन भेजा गया. बीजेपी नेताओं ने बयान देना शुरू कर दिया कि जल्द मुझे तलब किया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा. उसी दिन शाम तक मुझे आपका समन प्राप्त हुआ.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इसलिए प्रतीत होता है कि मेरी छवि और प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए उक्त समन की जानकारी कुछ बीजेपी नेताओं को लीक की गई और इसे केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर जारी किया गया है. 


3. अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में निशाना साधते हुए कहा कि गिरफ्तारी से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, ''पूरे देश में इनकी (केंद्र सरकार) सरकार है. मध्य प्रदेश में इनकी (बीजेपी) की 15 साल से सरकार है. हर रोज धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे पर सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे. देश में मौजूद हजारों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करेंगे.'' उन्होंने आगे कहा हम अन्ना आंदोलन से निकले हैं. रामलीला मैदान की स्टेज पर मैं, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बैठते थे. हमें गिरफ़्तार कर लोगे, लेकिन जो करोड़ों लोगों की भीड़ रामलीला मैदान में आती थी, उन्हें कैसे गिरफ्तार करोगे. केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता.


4. केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि चुनाव के परिणाम के दिन मैं जेल में रहूंगा या फिर बाहर, लेकिन आवाज आनी चाहिए है कि सिंगरौली के लोग बोले कि केजरीवाल आए थे और हमने उन्हें ऐताहासिक जीत दिलाई. इनसे (केंद्र सरकार) सवाल है कि आखिर पिछले नौ साल में कितने बच्चों के लिए स्कूल बनवाएं हैं. 


5. ईडी के समन पर केजरीवाल के नहीं आने को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा. प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''ईडी समन किसी को भी नहीं भेजती. एजेंसी समन तथ्यों के आधार पर भेजती है. ऐसे में केजरीवाल को तथ्यों के आधार पर ही समन भेजा गया है.'' 


6. इसपर आप ने पलटवार किया. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक समाचार एजेंसी से साक्षात्कार में यह कैसे कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा? इसका मतलब है कि यह एक राजनीतिक साजिश है. पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते केजरीवाल को प्रचार के लिए जाना है. ’’


7. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक दत्त ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''मैं अरविंद केजरीवाल और बीजेपी की तरफ से नहीं बोल सकता. कांग्रेस वर्कर के तौर पर कह रहा हूं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कोरोना काल में समन भेजा गया. उन्होंने (राहुल गांधी) जांच एजेंसी के ऑफिस में पूरा दिन गुजारा. मुझे मीडिया के लोगों ने बताया कि एजेंसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या सवाल करें. आप सहीं है तो जांच में सहयोग करें.'' 


8. विपक्षी नेता आए दिन केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि इनकी (केंद्र सरकार) की अगले साल के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं की गिरफ्तार करने की योजना है. 


8.  न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ईडी से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि केजरीवाल को नयी तारीख दी जा सकती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल में अभियोजन पक्ष की ओर से दिए गए आश्वासन का संज्ञान लिया है कि मामले की सुनवाई अगले 6-8 महीनों के भीतर समाप्त हो जाएगी. 


9. ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. एजेंसी  धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करने वाली थी. इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा समेत अन्य नेताओं ने किया एथिक्स कमेटी से वॉकआउट तो क्या बोले निशिकांत दुबे?