Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी की नीतियों पर जनता के विश्वास का परिणाम है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर पीएम  मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति की सराहना की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ये जीत देश की जनता के भरोसे की जीत है जो मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों में विश्वास रखती है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस शानदार जीत के पीछे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और पार्टी नेतृत्व की दिशा में निरंतर काम करने का बड़ा हाथ है. ये जीत भाजपा की नीतियों के प्रति दिल्लीवासियों के मजबूत विश्वास को दर्शाती है.

राजनाथ सिंह ने दिल्ली की जनता का जताया आभार

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना विश्वास और आशीर्वाद दिया है जिसके लिए वे आभारी हैं. दिल्ली की जनता ने पार्टी को एक और बार अपना समर्थन दिया है जो भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है. उनका ये आभार दिल्ली के नागरिकों के प्रति है जिन्होंने पार्टी की नीतियों को स्वीकार किया और इस बार भाजपा के पक्ष में मतदान किया.

डबल इंजन की सरकार से दिल्ली में होगा विकास

रक्षामंत्री ने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार अब विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी. उन्होंने ये स्पष्ट किया कि भाजपा का उद्देश्य विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एक विकसित दिल्ली बनाना है. इस चुनावी जीत के बाद दिल्ली का विकास नई गति से आगे बढ़ेगा और भाजपा की सरकार दिल्ली को हर दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए काम करेगी.

ये भी पढ़ें: Siddaramaiah MUDA Case: सिद्धारमैया को मिली राहत, MUDA घोटाले में CBI जांच की मांग हुई खारिज; जानें कर्नाटक हाई कोर्ट ने क्या कहा