नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी और शाम के छह बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप जिस उम्मीदवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट करना चाहते हैं उन्हें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बटन दबाने के बाद वोट पड़ा है या नहीं यह कैसे जानें....


ईवीएम में अपने पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह पर मतदान करने के बाद एक बीप की आवाज सुनाई देती है. बीप की आवाज के तुरंत बाद मतदाता वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीन में एक स्लिप देख सकते हैं. ये स्लिप सात सेकेंड तक दिखता है. इसमें मतदाता ये देख सकते हैं कि उन्होंने जिस कैंडिडेट को वोट किया है उनका वोट उसी कैंडिडेट को गया है या नहीं.


सात सेकेंड तक दिखेगी पर्ची 


इसे आसान भाषा में बताएं तो ईवीएम मशीन के बगल में एक दूसरी डब्बे के आकार की मशीन रखी रहती है. इसे वीवीपैट मशीन कहते हैं. वीवीपैट मशीन में एक ट्रांसपैरेंट विंडो होती है. जब आप ईवीएम में वोट करते हैं तो इसी ट्रांसपैरेंट विंडो के अंदर एक पर्ची दिखाई देती है. सात सेकेंड तक दिखने वाली इस पर्ची पर उम्मीदवार का नाम, क्रम संख्या और चुनाव चिन्ह अंकित रहता है. सात सेकेंड तक दिखने के बाद यह पर्ची खुदी ही नीचे लगाए गए सीलबंद बॉक्स में गिर जाती है.


वोटर आईडी नहीं है तो ऐसे कर सकते हैं मतदान


अगर किसी मतदाता के पास वोटर आईडी नहीं है तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह इसके बिना भी मतदान कर सकते हैं. वोटर आईडी के अलावा जिन पहचान पत्रों को चुनाव आयोग ने मान्यता दी है उनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जारी सर्विस आईडेंटिटी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस का पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड शामिल हैं.


पोलिंग बूथ पर कैसे करें वोटिंग




  1. सबसे पहले आपकी आईडी और आपका नाम वोटर लिस्ट में चेक किया जाएगा

  2. इसके बाद आपके हस्ताक्षर लिए जाएंगे और फिर आपकी उंगली पर स्याही लगाकर आपको एक स्लिप दिया जाएगा

  3. इसके बाद आपको आगे जाकर एक अधिकारी को वो स्लिप देना होगा और वोट डालना होगा

  4. इसके बाद आप अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने वाले बटन को दबाकर मतदान कर सकते हैं

  5. अगर आप किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते हैं तो आप NOTA बटन दबा सकते हैं.


दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. यहां आज मतदान होने के बाद मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी और इसी दिन तय होगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन सी पार्टी विराजमान होगी.


यह भी पढ़ें-

Delhi Election: सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, 110 साल की महिला मतदान करने को उत्साहित


राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सवालिया निशान