Delhi COVID 19 Cases: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट में भी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी तक पहुंच चुका है. जो पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है. वहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है, साथ ही राजधानी के तमाम अस्पतालों को भी तैयार रहने को कहा जा रहा है. आइए देखते हैं पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कैसे पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है.


क्या है पॉजिटिविटी रेट?
राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ा है. बता दें कि पॉजिटिविटी रेट ही बताता है कि कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है. यानी कुल किए गए टेस्ट्स में कितने लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं इससे पॉजिटिविटी रेट तय होता है. यानी इसका बढ़ना किसी भी राज्य के लिए चिंता की बात होती है, फिलहाल दिल्ली में ये तेजी से बढ़ता दिख रहा है. यानी कोरोना की चपेट में ज्यादा से ज्यादा लोग आ रहे हैं. 


क्या कहते हैं अगस्त के आंकड़े
अब अगर इस महीने यानी अगस्त के आंकड़े पर नजर डालें तो ये पता चलता है कि कोरोना के मामले तो कम हुए हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 1 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के कुल 822 नए मामले सामने आए थे, वहीं 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस दिन पॉजिटिविटी रेट 11.41 फीसदी था. लेकिन ठीक एक हफ्ते बाद कोरोना मामलों और पॉजिटिविटी रेट में तेजी देखी गई. 8 अगस्त को दिल्ली में कुल 1372 नए केस सामने आए, वहीं 6 लोगों की मौत दर्ज की गई. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.85 फीसदी हो गया. तब कुल एक्टिव केस 7484 थे. 


पिछले 8 दिनों के आंकड़े - 



  • 9 अगस्त - इस दिन कोरोना के कुल 2495 केस दर्ज किए गए थे, वहीं 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी था. एक्टिव मामले बढ़कर 8506 तक पहुंच गए. 

  • 10 अगस्त - इस दिन दिल्ली में 2146 नए कोरोना मामले सामने आए, वहीं 8 लोगों की इससे मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.83 फीसदी हो गया. 

  • 11 अगस्त - इस दिन कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला, लेकिन पॉजिटिविटी रेट कम हो गया. 11 अगस्त को कुल 2726 नए कोरोना केस सामने आए, वहीं 6 लोगों की मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट 14.38 फीसदी हो गया. लेकिन एक्टिव केस 8840 तक पहुंच गए. 

  • 12 अगस्त - इस दिन राजधानी में 2136 कोरोना केस सामने आए, वहीं 10 लोगों की मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट 15.02 फीसदी था. एक्टिव मामलों की संख्या 8343 तक पहुंची. 

  • 13 अगस्त - इस दिन कुल 2031 नए कोरोना मामले दर्ज हुए, वहीं 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.34 फीसदी हो गया. एक्टिव मामले 8105 थे. 

  • 14 अगस्त - इस दिन कोरोना के कुल नए मामले 2162 थे, वहीं 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. पॉजिटिविटी रेट 12.64 फीसदी तक था. कुल एक्टिव मामले 8430 हो गए. 

  • 15 अगस्त - इस दिन कोरोना मामलों में कमी देखने को मिली, लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया. कुल 1227 नए मामले सामने आए, वहीं 8 लोगों की इससे मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट 14.57 फीसदी दर्ज किया गया.

  • 16 अगस्त - एक दिन पहले यानी 16 अगस्त को पॉजिटिविटी रेट में भारी उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को कोरोना के कुल 917 मामले दर्ज किए गए और 3 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.20 फीसदी तक जा पहुंचा. 


क्यों हैं चिंता की खबर?
अब सवाल ये है कि क्या राजधानी में रहने वाले लोगों के इन आंकड़ों से घबराने की जरूरत है? इसका जवाब हां है... क्योंकि कोरोना पहले की ही तरह तेजी से फैल रहा है. खास बात ये है कि संक्रमित होने वालों में 90 फीसदी वो लोग है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है. यानी वैक्सीन लेने के बाद लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. साथ ही दिल्ली में तेजी से बूस्टर डोज लगाए जाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने भी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही दिल्ली में अब मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य किया गया है. 


ये भी पढ़ें - 


Delhi Corona News: दिल्ली के एलजी की लोगों से अपील- कोरोना नियमों का पालन करें, महामारी अभी खत्म नहीं हुई


दिल्ली में मंथन, बिहार नेताओं को मंत्र... सत्ता परिवर्तन के बाद एक्शन मोड में शाह, जानें कल की बैठक में क्या-क्या हुआ