दिल्ली में सोमवार से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया. पहले दिन राजधानी में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखने को मिला. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पूरी दिल्ली में 18-44 साल आयु वर्ग के 37 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है.


सोमवार रात 9 बजे तक राजधानी में कुल 89,236 लोगों को टीका लगाया गया. इनमें से 61,617 लोगों को पहला डोज और 27,619 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. वहीं, 18 से 44 साल की उम्र वाले 37,562 लोगों को टीका लगाया गया. 45 साल से 59 साल की आयु वर्ग के कुल 15,288 और 60 साल से अधिक आयु वाले 4,693 लोगों ने टीका लगवाया. साथ ही 3102 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 972 हेल्थकेयर वर्कर्स को भी टीका लगाया गया है.


दिल्ली में अब तक कुल 33,93,406 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. दिल्ली सरकार ने 18 से अधिक आयु वालों के लिए 77 स्कूलों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है. ये सभी स्कूल दिल्ली सरकार के हैं और हर स्कूल में औसतन 5 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि हर एक बूथ पर 150 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट तय किया गया है. 


दिल्ली में रिकॉर्ड 448 मौत, संक्रमण दर दूसरे दिन भी 30 प्रतिशत से कम
राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं. संक्रमण दर 29.56 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है.


राजधानी में रविवार को अपेक्षाकृत कम (61045) नमूनों की जांच की गई जिनमें से 18043 संक्रमित पाए गए. यह 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम आंकड़ा है जब 16699 लोग संक्रमित मिले थे. एक दिन पहले 1611 लोगों को टीके की खुराक दी गई जो अब तक सबसे कम है. इनमें 1260 लोगों ने पहली खुराक ली.


ये भी पढ़ें-