Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अब से कुछ ही देर में अपने पद की शपथ लेने वाली हैं. उनके साथ छह अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने गठबंधन (NDA) शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता दिया है. इनमें से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को छोड़कर बाकी सभी आ रहे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश और असम दोनों ही राज्यों की विधानसभाओं में बजट सत्र चल रहा है. उत्तर प्रदेश में तो आज (20 फरवरी) ही बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में बीजेपी के यह दोनों बड़े नेता आज दिल्ली में समारोह से नदारद रहेंगे.

20 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम आमंत्रितवर्तमान में 20 राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार है. इन सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम को दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है. यानी इस समारोह में बीजेपी के नेता तो रहेंगे ही, साथ ही एनडीए के अन्य दलों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. अन्य दलों के बड़े चेहरों में एकनाथ शिंदे, अजित पवार, नीतिश कुमार, चिराग पासवान, पवन कल्याण जैसे दिग्गज नेता नजर आएंगे.

ऐसा है शेड्यूलदिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान पर आयोजित हो रहा है. दोपहर 12 बजे से समारोह शुरू होगा. 11 बजे से ही यहां लोगों का आना शुरू हो जाएगा. विशेष अतिथियों का आगमन 12 बजे से शुरू होगा. 12.10 पर मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मनोनीत मंत्री आएंगे. 12.15 पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पहुंचेंगे. 12.20 पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों का आगमन होगा. 12.25 पर पीएम मोदी पहुंचेंगे. 12.35 बजे से शपथ ग्रहण शुरू होगी. बता दें कि रेखा गुप्ता के अलावा प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा, आशीष सूद और पंकज सिंह मंत्री पद की शपद लेंगे.

यह भी पढ़ें...

Delhi CM: Delhi CM: टूट-फूट जीरो, सक्सेस रेट 100 परसेंट, गजब का है BJP हाईकमान का गेम प्लान; दिल्ली में भी पुराना फॉर्मूला