नई दिल्लीः सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ पदभार संभाला. सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा भी हो गया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा. इससे पहले केजरीवाल के पास जल बोर्ड था लेकिन नई कैबिनेट में जल बोर्ड की ज़िम्मेदारी सत्येंद्र जैन को दे दी गई. जिसके बाद सवाल उठ रहे थे कि केजरीवाल ने अपने पास किसी विभाग की ज़िम्मेदारी क्यों नहीं ली.
इसके जवाब में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कुछ लोग पूछ रहे हैं कि मैने अपने पास कोई पोर्टफोलियो क्यों नहीं रखा. पिछली बार भी मैने अपने पास कोई पोर्टफोलियो नहीं रखा था. मैने जल बोर्ड विभाग बाद में लिया था. अपने पास पोर्टफोलियो न रख कर सभी मंत्रियों की मानिटरिंग करने में ज्यादा आसानी रहती है. मैं समझता हूं कि मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा काम सभी मंत्रियों के काम की लगातार निगरानी करना है."
कोई विभाग सीधे तौर पर अपने पास न रखने के फैसले को सही ठहराते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. दिल्ली के लोगों की दी गई इस जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाने के लिए ही मैंने कोई पोर्टफोलियो नहीं रखा है. क्योंकि उससे सभी मंत्रियों के कामों पर निगरानी रखने में मदद मिलती है. अगर हम किसी एक विभाग में फंस जाएंगे, तो बड़े काम करने में समस्या आती है. पहली और दूसरी बार की सरकार में भी मैने कोई पोर्टफोलियो नहीं रखा था."
पुणेः किले की दीवार से गिरकर लड़की की मौत, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने गई थी
ट्रंप की यात्रा से पहले नौसेना के लिए एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए CCS ने दी मंजूरी