मुंबईः महाराष्ट्र में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र के उन तमाम किलो पर लोगों की भीड़ देखने को मिली जहां पर शिवाजी के जमाने के पुराने किले बने हुए हैं. इस मौके पर तमाम जवान अति उत्साहित होकर किलों पर जाते हैं और अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी का इजहार करते हैं लेकिन कभी कभी उनका ये उत्साह दुर्घटना में तब्दील हो जाता है.
ऐसी ही एक घटना आज पुणे में मौजूद हडसर किले पर घटी. यह किला काफी पुराना है और शिवाजी महाराज के समय का है. मुंबई से कुछ लड़के लड़कियों का ग्रुप छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का पर्व मनाने के लिये हडसर के किले पर पहुंचा था. सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पुलिस को खबर की मिली कि किले के बुर्ज से गिरकर एक 20 साल की लड़की की मौत हो गयी है. पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद इस घटना की खबर मृतक लड़की के घरवालों को दी गयी.
दरअसल पूरे महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज कालीन करीब 200 से ज्यादा किले हैं जहां पर शिवाजी जयंती के मौके पर लोग जाते हैं. पुलिस की सलाह है कि ये किले काफी पुराने हैं और यहां जाने वाले लोगों को हरदम सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इस तरह की आगे कोई घटना न हो.