नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की बढ़त पर ममता बनर्जी को बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा ''शानदार जीत पर बधाई ममता दीदी. शानदार लड़ाई. पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई.''




वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया-''ममता बनर्जी दीदी और टीएमसी को दिल से बधाई. आपने अथक लड़ाई लड़ी और विजयी बनने के लिए विकराल हमले झेले.''




उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी टीएमसी की बढ़त से के बाद बीजेपी पर निशाना भी साधा है. साथ ही ममता बनर्जी को बधाई दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि ''पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है.''



 
बंगाल में टीएमसी ने रुझानों में 200 का आंकड़ा पार किया  
बंगाल चुनाव की गिनती के रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. बंगाल में टीएमसी ने रुझानों में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. ताजा आंकड़े के मुताबिक टीएमसी 206 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं की बढ़त घटकर 83 सीटों पर पहुंच गयी है. सबसे बुरा हाल लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का है. रुझानों के मुताबिक गठबंधन सिर्फ एक सीट पर आगे चल रहा है. जबकि दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. 


नंदीग्राम में ममता ने बनाई बढ़त
बंगाल में नंदीग्राम सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो सुबह से इस सीट से पीछे चल रही थीं, अब आगे निकल गयीं हैं. ममता बनर्जी करीब 1500 वोटों से आगे चल रही हैं.  


 


यह भी पढ़ें-


ओडिशा सरकार ने कोरोना के चलते लॉकडाउन का एलान किया, 5 मई से 19 मई तक रहेगा लॉकडाउन 


Coronavirus Cases India Today: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 3.92 लाख नए मामले, 3689 की मौत