नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के साकेत स्टेशन पर अपने बैग में कथित तौर पर एक देसी पिस्तौल और गोली लेकर जा रहे 25 साल के एक व्यक्ति को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि एक्स-रे में सामान की जांच के दौरान उसके बैग में पिस्तौल जैसी एक वस्तु का पता चला.
इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी गोविंद को दोपहर में साकेत स्टेशन पर पकड़ा. उन्होंने बताया कि उसके बैग से देसी पिस्तौल के अलावा एक गोली भी बरामद की गई.
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. कानून के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में हथियार और गोला बारूद ले जाने पर प्रतिबंध है.