श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बांदीपुरा जिले के जंगली क्षेत्र में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के सुरक्षाबल के हताहत होने की खबर नहीं है. जिले के सुमलार क्षेत्र के जंगल में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया.

अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दी जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी. बता दें कि मंगलवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का गला रेत दिया था.

गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है: राहुल गांधी

यह बर्बर घटना रामगढ़ सेक्टर में हुई थी. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया था. सीमा सुरक्षा बल ने अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ाई के साथ यह मुद्दा उठाया था.