नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में एक मानहानि के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली से जिरह पूरी की. इस मामले में बीजेपी नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ पांच और ‘आप’ नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया है.


केजरीवाल की जेटली से जिरह मार्च 2017 में शुरू हुई थी जिसमें 300 से अधिक सवाल पूछे गये और जो कुल नौ दिन से ज्यादा चली. कार्यवाही के दौरान हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता से सवाल के तरीके पर गंभीर आपत्ति जताई.


केजरीवाल के बाद ‘आप’ नेता संजय सिंह की तरफ से जिरह जारी रहेगी. मंगलवार को कार्यवाही के दौरान जस्टिस राजीव सहाय एंडला ने कहा कि बीजेपी नेता से जिस तरह के सवाल पूछे गये वे जिरह की द्वेषपूर्ण प्रकृति को दिखाते हैं.


जेटली से उस 10 करोड़ रुपये के मानहानि के केस पर जिरह की जा रही है जो उन्होंने केजरीवाल और पांच ‘आप’ नेताओं के खिलाफ दायर किया है. बता दें कि आप नेताओं ने जेटली पर उनके डीडीसीए के अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाये थे.