नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज राज्य का 69 हजार करोड़ का बजट पेश कर दिया. इस बजट को दिल्ली सरकार ने देशभक्ति बजट नाम दिया है. यह पिछली बार के बजट से चार हजार करोड़ ज्यादा है. कोरोना काल के तलते सिसोदिया है टैबलेट से बजट पेश किया. इसके साथ ही सभी विधायकों को भी बजट पढ़ने के लिए टैबलेट दिए गए थे.


बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, ''15 अगस्त 2022 को 75वां स्वतंत्रता दिवस है, जिस सदन में हम बैठे हैं 1912-1926 तक अखंड भारत का संसद भवन रहा है. आज़ादी के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए मैं ये बजट देशभक्ति बजट के नाम से पेश करता हूँ. इस पूरे साल को आज़ादी के महोत्सव के रूप में मनाएंगे. आजादी का यह उत्सव 75 सप्ताह तक चलेगा. यह उत्सव 12 मार्च से शुरू होगा और 15 अगस्त 2022 तक मनाया जायेगा.''


जानें दिल्ली के बजट 2021 की बड़ी बातें




  • मनीष सिसोदिया ने कहा- इंडिया @ 75 के साथ इंडिया @ 100 की आधारशिला रखी जाएगी. अपनी आजादी के 100वें वर्ष में जब हम प्रवेश करेंगे तब इसका केंद होगी हमारी दिल्ली.

  • मनीष सिसोदिया ने कहा- मैं हर साल दिल्ली के आर्थिक परिदृश्य से संबंधित कुछ आंकड़े रखता हूं. आज दिल्ली के पिछले 75 साल के आर्थिक परिदृश्य पर नज़र डालूंगा. हमने 1941-1951 के बीच सबसे बड़ा बदलाव देखा. 1947 में 6 लाख के करीब की आबादी थी. आज दो करोड़ की आबादी है, 2047 तक करीब 3 करोड़ 28 लाख आबादी पहुँचने का अनुमान है.

  • मनीष सिसोदिया ने कहा- सरकार दिल्ली के लोगों के जीवन स्तर और उनकी प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. 2047 तक सिंगापुर के प्रति व्यक्ति की आय के बराबर करने का लक्ष्य है. करीब 16 गुना वृद्धि करनी होगी, मुश्किल लक्ष्य है लेकिन हम पूरा करेंगे.

  • सिसोदिया ने कहा- शहीद भगत सिंह ने लिखा था अगर बहरों को सुनाना है तो धमाका करना ज़रूरी है 10 करोड़ का बजट भगत सिंह को समर्पित कार्यक्रम के लिए. बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन और सपनों को युवाओं तक ले जाने के लिए आज़ादी महोत्सव के अंतर्गत 10 करोड़ का बजट.

  • मनीष सिसोदिया ने कहा- पूरी दिल्ली के आसमान को तिरंगे से सजायेंगे, दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह, हर नागरिक को अपने घर से ऊंचा तिरंगा दिखेगा. 500 शानदार तिरंगे लहराने का काम पूरा करेंगे. इसके लिए 45 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है.

  • मनीष सिसोदिया ने किया दिल्ली के लोगों के लिए दिल्ली के सरकारी असप्तालों में फ्री वैक्सीन का एलान. सिसोदिया ने कहा- 6 साल में स्वास्थ्य सेवाओं को हमने सुदृढ किया. आज़ादी के पहले 1951 के डाटा के मुताबिक 12 सरकारी अस्पताल थे. आज 38 मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल हैं. डॉक्टर नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार प्रकट किया है. वैक्सीन उपलब्ध होने से इस रोग के निवारण की आशा मिली है. अभी रोजाना 45 हज़ार वैक्सीन लगाने की क्षमता है, जिसे 60 हज़ार करेंगे. फिलहाल 250 रुपए में वैक्सीन उपलब्ध है. दिल्ली के लोगों को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क ही लगेगी, इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

  • मनीष सिसोदिया ने कहा- महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे. पहले चरण में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे. इसके बाद हर वार्ड में कम से कम 1 महिला मोहल्ला क्लिनिक होगा. दिल्ली के नागरिकों को हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा. दिल्ली में स्वास्थ्य के लिए 9,934 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो कुल बजट का 14% है.