नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी फैक्ट्री में आग लगने की घटना की जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह बचाव अभियान पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. इस हादसे में अभी तक 17 लोगों के मारे जाने की आशंका है.


दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार दो मंजिला फैक्ट्री में आग लगी. आग एक पटाखा फैक्ट्री से शुरू हुई. जिसकी ऊपरी मंजिल पर रबड़ की एक फैक्ट्री है. पुलिस ने अभी तक इस हादसे में नौ लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.


मुख्यमंत्री ने आग में कई लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए कहा कि वह बचाव अभियानों पर करीबी नजर रखे हुए हैं. सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘कई लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. बचाव अभियान पर करीबी नजर रख रहा हूं.’’


 





दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बवाना में एक निजी फैक्ट्री में आग की गंभीर घटना के बारे में पता चला. कई लोगों की मौत हुई है. स्थिति पर नजर रख रहा हूं. जांच के आदेश दिए गए हैं.’’

 



वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में लोगों की मौत होने पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, ‘‘बवाना में एक फैक्ट्री में आग लगने से काफी दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति है, जिनकी जानें चली गई. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’