Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (25 जनवरी, 2025) को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. उन्होंने यमुना की गंदगी को साफ करने के वादा किया है. इसके साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक, श्रमिकों के लिए जीवन बीमा, युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है. 

Continues below advertisement

अमित शाह ने कहा, "आज दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहा हूं. मैं किसी दूसरी पार्टी का नाम नहीं लूंगा. हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं. ये संकल्प पत्र कई लोगों के सुझावों के बाद तैयार किया गया है." गृह मंत्री ने कहा, "1700 अनाधिकृत कालोनियों को पूरा मालिकाना हक दिया जाएगा. दिल्ली में 13000 दुकानें सील हैं, इसे 6 महीने के अंदर रीओपन करेंगे. शरणार्थियों की कालोनियों में दी गई लीज पर जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा." 

अमित शाह ने कहा, "दिल्ली में भव्य महाभारत कॉरिडोर विकसित करेंगे. मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों व वकीलों को 10 लाख तक जीवन बीमा और 10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा देंगे." 

Continues below advertisement

यमुना रिवरफ्रंट बनाएंगे- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि वह बीजेपी की सरकार आने के पर साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यमुना रिवर फ्रंट बनायेंगे. ये काम तीन साल में पूरा होगा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, "केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में मैं यमुना को एकदम शुद्ध कर दूंगा और कहा था कि मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाऊंगा. मैं केजरीवाल जी को याद कराना चाहता हूं कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता आपकी उस विश्वप्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे.

उन्होंने कहा, "हम तीन साल में यमुना को साफ कर देंगे और साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर एक रिवरफ्रंट विकसित करेंगे. मैं अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार को तीन साल बाद यमुना में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित करता हूं."

टेक्सटाइल वर्कर के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या?

टेक्सटाइल वर्कर के बीजेपी ने10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा देने का वादा किया है. वहीं श्रमिकों को भी 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी देने का वादा संकल्प पत्र में किया गया है.

युवाओं को नौकरी और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निवेश 

बीजेपी ने 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है. इसके साथ ही 13000 बसों को e बसों में बदला जाएगा. अमित शाह ने कहा, "20,000 करोड़ के निवेश से एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, दिल्ली 100% ई-बस सिटी बनेगी,मेट्रो फेज 4 का काम जल्द पूरा होगा और मेट्रो और बसें 24x7 उपलब्ध रहेगी."

ये भी पढ़ें:

रिपब्लिक डे पर जानिए भारतीय संविधान में लिखी भगवान कृष्ण और बादशाह अकबर से जुड़ी बातें