Continues below advertisement

Continues below advertisement

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से जुड़ी तकनीकी दिक्कत लगभग ठीक हो चुकी है और इसकी वजह से फ्लाइट्स का ऑपरेशन भी सामान्य हो रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शनिवार (8 नवंबर) को इस मामले पर बड़ा अपडेट शेयर किया. एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट ने अपनी एडवाइजरी में कहा, "एयर ट्रैफिक कंट्रोल की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहायक ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन संचालन सामान्य हो रहा है और सभी संबंधित अधिकारी किसी भी असुविधा को कम करने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहें."

800 से ज्यादा उड़ानें हुईं प्रभावित

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक 800 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. टेक्निकल दिक्कत की वजह से एएमएसएस बंद हो गया था, जिससे फ्लाइट ऑपरेशंस में काफी दिक्कत आ रही थी. एएमएसएस यानी कि ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम. यह उड़ानों के संचालन में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है, लेकिन तकनीकी दिक्कत की वजह से यह अपने आप बंद हो गया था. इस समस्या की वजह से हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा.

सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है इंदिरा गांधी हवाई अड्डा

इंदिरा गांधी हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है. यहां से हर दिन करीब 1500 फ्लाइट्स संचालित होती हैं. तकनीकी दिक्कत की वजह से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक विमानों की औसत देरी करीब 45 मिनट रही. हालांकि अब हालात सामान्य होने के करीब हैं.