नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सिर्फ़ 96 नए कोरोना मामले सामने आए. 30 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में 100 से कम मामले सामने आए हैं. 30 अप्रैल को दिल्ली में 76 नये मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना की रिवकरी रेट 98.05 फीसदी है और 0.23 फीसदी एक्टिव मरीज हैं.


दिल्ली में कोरोना से मौत की दर यानी डेथ रेट 1.71 फीसदी है और पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी है. अब तक यहां कुल 6 लाख 34 हजार 325 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 212 इलाज के बाद ठीक हुए हैं. इलाज के बाद दिल्ली में अब तक कुल 6 लाख 21 हजार 995 मरीज ठीक हुए हैं.


इसके साथ ही पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस से नौ और मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक इस वायरस की वजह से 10 हजार 829 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 1501 है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 29 हजार 855 टेस्ट किए गए हैं. अब तक कुल 1 करोड़ 4 लाख 95 हजार 46 टेस्ट किए जा चुके हैं.


राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में आ रही कमी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में सर्जरी, ओपीडी और अन्य मेडिकल सुविधाएं फिर से बहाल करने का फैसला लिया है. इस आशय का आदेश बुधवार को जारी किया गया. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों की संख्या में आ रही कमी की पृष्ठभूमि में नया आदेश जारी किया है. उसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में सभी तरह की सर्जरी, ओपीडी/आईपीडी और अन्य तमाम तरह की मेडिकल सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं.


Tractor Rally: गाजीपुर बॉर्डर से लेकर आईटीओ तक की घटना का आंखों देखा हाल