LCA Mk2 Fighter Aircraft: दुश्मनों को हर मोर्चे पर मात देने के लिए भारत अपनी सैन्य क्षमता को लगातार मजबूत कर रहा है. मिसाइल, युद्धपोत, आधुनिक उपकरणों से लेकर आधुनिक फाइटर जेट (Fighter Jet) का विकास लगातार जारी है. ताकतवर और हल्के लड़ाकू विमानों के आसमान में भारत जल्द ही ऊंची उड़ान भरेगा. एलसीए मार्क-2 (LCA Mark 2) लड़ाकू विमान के विकास को लेकर परियोजना को मंजूरी के बाद जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होने की उम्मीद है. 


पिछले महीने यानी सितंबर में ही सुरक्षा कैबिनेट समिति ने एलसीए मार्क-2 विमान के विकास को मंजूरी दी थी. इसके बाद सैन्य क्षेत्र में काम करने वाले डिजाइनरों के लिए एक एडवांस इंजन वाला लड़ाकू विमान विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है.


एलसीए मार्क 2 से बढ़ेगी देश की सैन्य ताकत


एलसीए मार्क 2 लड़ाकू विमान का विकास देश की सैन्य ताकत को काफी बढ़ा देगा. नए विमानों का विकास 2027 तक पूरा किया जाना है. वैमानिकी विकास एजेंसी प्रमुख गिरीश देवधरे ने एएनआई के हवाले से बताया था कि परियोजना को एलसीए मार्क-1 ए कार्यक्रम में हुई प्रगति से लाभ होगा और पांचवीं पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान परियोजना के विकास में मदद मिलेगी.


बेहतर रडार सिस्टम और हथियारों से लैस होगा विमान


डीआरडीओ (DRDO) को लगता है कि विमान एवियोनिक्स और क्षमताओं के मामले में राफेल श्रेणी के विमान की कैटगरी में होगा, लेकिन वजन में हल्का होगा. LCA Mark 2 फाइटर जेट में एक या दो क्रू मेंबर बैठ सकेंगे. इस फाइटर जेट की सबसे बड़ी ताकत इसकी गति होगी. ये अधिकतम 2385 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ेगा. ये हल्का लड़ाकू विमान बेहतर रडार सिस्टम और हथियारों से लैस होगा. ये भारतीय वायु सेना में मिराज 2000, जगुआर और मिग-29 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा.


एलसीए मार्क-2 की क्या होगी खासियत?


• एलसीए मार्क-2 की अधिकतम गति 2385 किमी प्रतिघंटा होगी


• फाइटर जेट में एक या दो क्रू मेंबर होंगे


• एलसीए मार्क-2 अपने साथ 6500 kg वजन के हथियार उठाकर उड़ने में सक्षम होगा


• एलसीए मार्क-2 की टोटल रेंज 2500 किमी होगी


• ये फाइटर जेट अधिकतम 56,758 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम होगा


• इसमें 13 हार्ड प्वाइंट्स होंगे, जिसमें अलग-अलग तरह के हथियार लगाए जा सकेंगे


• एलसीए मार्क-2 में एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम लगाए जाने की योजना है


• एलसीए मार्क-2 (LCA Mk2) में बम भी लगाए जा सकेंगे


ये भी पढ़ें:


INS Nistar Launch: नए अवतार में नजर आएगा INS निस्तार, कभी पाकिस्तान की पनडुब्बी गाज़ी पर किया था डाइविंग ऑपरेशन


Defence News: देश के दुश्मनों की उड़ेगी नींद, 'प्रोजेक्ट चीता' के तहत अपग्रेड होकर Heron Drones बनेंगे और घातक