नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूरे देश में NRC होनी चाहिये. उन्होंने अपने भाषण का क्लिप ट्वीट किया है और इसके साथ लिखा है, ''मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि इस देश में कितने विदेशी रह रहे हैं, क्या इसकी जानकारी नहीं होनी चाहिए? कौन देसी है और कौन विदेशी इसका पता NRC से चल जाएगा. इसलिए हम लोगों ने इसका फ़ैसला किया है कि पूरे देश में NRC होनी चाहिये.''
राजनाथ सिंह भाषण में कह रहे हैं, ''असम में एनआरसी लाया गया. कौन लोग बांग्लादेश या अन्य देशों से आए, कितने देसी हैं और कितने विदेशी हैं? इसका फैसला एनआरसी के माध्यम से हो जाता है. हमलोगों ने पूरे देश में एनआरसी लाने का फैसला लिया. राजनीतिक विरोधी इसका विरोध कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसी देश को इस बात की जानकारी नहीं होनी चाहिए कि देश में कितने विदेशी रहते हैं. इसकी जानकारी होनी चाहिए या नहीं.''
सिंह आगे कहते हैं, ''जब हम ये बात करते हैं तो लोग कहते हैं कि हम धर्म और मजहब की राजनीति करते हैं. हमने किसी एक जाति के लिए नहीं कहा. कोई बौद्ध होगा, जैन होगा, पारसी होगा, ईसाई होगा सभी की बात की. जो भारत में रहता था, मूल निवासी था भारत का हम उसको नागरिकता देंगे. लेकिन जो सचमुच विदेशी है, उसे हम भारत का नागरिक नहीं मानेंगे.''
पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से डरने की जरूरत नहीं है और इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा था, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनआरसी की प्रक्रिया की निगरानी की जाती है. एनआरसी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें ऐसा कहा जाए कि इसमें दूसरे धर्म के लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा. यह पूरे देश में लागू किया जाएगा और किसी को भी इससे डरने की जरूरत नहीं है."
अधीर रंजन का विवादित बयान, 'हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं, पीएम मोदी और अमित शाह खुद घुसपैठिए'
एनआरसी के कदमों की विपक्षी पार्टियां आलोचना करती रही है. आज ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने देशभर में एनआरसी लागू किए जाने को लेकर कहा कि ये हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है. अमित शाह, नरेंद्र मोदी खुद घुसपैठिए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि एनआरसी की वजह से देशभर में लोग डरे हुए हैं.
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के बाद कहा था कि बीजेपी के अहंकार को लोगों ने खारिज कर दिया है. वे एनआरसी लाने की धमकियां, नागरिकों को बेदखल करने और उनके अधिकारों को हड़पने की धमकी दे रहे हैं. हम सभी नागरिक हैं. सभी को अपना अधिकार है. सभी इस देश में इतने लंबे समय से रह रहे हैं.